image
image image image image image image

Office bearers
+-

Office bearers

  • Com. Animesh Mitra

    [ President ]
  • Com. P. Abhimanyu

    [ General Secretary ]
  • Com. John Verghese

    [ Deputy General Secretary ]
  • Com. Irfan Pasha

    [ Treasurer ]

Dada Ghosh Bhawan, 2151/1, New Patel Nagar, Opp. Shadipur Bus Depot, New Delhi- 110008

011-25705385(Office), 011-25894862(Fax)

envelopebsnleuchq@gmail.com
image
image image image image image image

Office bearers
+-

Office bearers

  • Com. Animesh Mitra

    [ President ]
  • Com. P. Abhimanyu

    [ General Secretary ]
  • Com. John Verghese

    [ Deputy General Secretary ]
  • Com. Irfan Pasha

    [ Treasurer ]

Dada Ghosh Bhawan, 2151/1, New Patel Nagar, Opp. Shadipur Bus Depot, New Delhi- 110008

011-25705385(Office), 011-25894862(Fax)

envelopebsnleuchq@gmail.com

BSNL Employees Union (CHQ), New Delhi

17 - Sep - 2020
AUAB submits memorandum to Shri Hibi Eden, Lok Sabha member, from Ernakulam.

The AUAB leaders of Ernakulam district met Shri Hibi Eden, Lok Sabha member from Ernakulam, on 08.08.2020 and submitted the memorandum. The representatives of the AUAB explained about the inordinate delay being caused in the launching of BSNL’s 4G service, as well as in the implementation of BSNL’s Revival Package. Shri Hibi Eden, MP, assured to make intervention on this issue.

17 - Sep - 2020
Providing district wise particulars of quota remitted to the CHQ - Non-implementation of CEC decision - circle secretaries to note please.

After the introduction of ERP, CHQ quota is being remitted in bulk by the CGM offices, without giving the break-up figures of quota related to each district union. The last CEC meeting of BSNLEU, held at New Delhi in November, 2017, has directed the circle secretaries to provide information to the CHQ, about the district wise quota remitted from their respective circles, in the year 2016 and 2017. So far, these particulars have been provided only by Odisha, Gujarat and NE-II circles. Hence, it is reminded that all the remaining circle unions should immediately send the requisite particulars without further delay.

17 - Sep - 2020
Uttar Pradesh (West) circle executive committee meeting held at Ghaziabad.

The circle executive committee meeting of UP(West) circle was held at Ghaziabad on 26.04.2018. Com.Ansar Ali, Circle President, presided over the meeting. Com. Upendar Singh Teotia, Circle Secretary, welcomed everyone and placed the report on activities. Com.Animesh Mitra, Vice-President(CHQ), addressed the meeting and spoke on important current issues, such as wage revision, Subsidiary Tower Company, revival of BSNL, etc. He also explained in detail on the decisions of the Agartala CEC meeting. The house was also addressed by Com.Sukvir Singh, Organising Secretary(CHQ) and Com.Naresh Pal, Circle Secretary, BSNL CCWF. After detailed deliberations by the executive committee members, important decisions are taken to strengthen the Organisation, and also to effectively implement the calls of the AUAB and BSNLEU.

View File

17 - Sep - 2020
Meeting of the All Unions and Associations of BSNL (AUAB) to be held tomorrow.

A Meeting of the All Unions and Associations of BSNL (AUAB) will be held at 14:30 hrs., at BSNL MS office. The meeting is expected to discuss many serious issues, including the one to improve the sales and marketing of the Company.

17 - Sep - 2020
Hindi translation of "Highlights of the 37th National Council meeting".

37वीं नेशनल कौंसिल मीटिंग के प्रमुख अंश (हाइलाइट्स)

आज 37वीं नेशनल कौंसिल की मीटिंग सम्पन्न हुई। श्रीमती सुजाता तपन रे, डायरेक्टर (एच आर) ने मीटिंग की अध्यक्षता की। सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई। इस मीटिंग के प्रमुख अंश निम्नानुसार प्रस्तुत किए जा रहे हैं। चर्चा किए गए सभी मुद्दों पर विस्तृत रिपोर्ट कुछ समय बाद प्रस्तुत की जाएगी।
 

  • नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों का वेज रिवीजन

स्टाफ साइड की ओरसे बताया गया कि मैनेजमेंट साइड द्वारा HRA फ्रीज करने के प्रस्ताव की वजह से नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों की वेज रिवीजन वार्ता में ठहराव आ गया है। स्टाफ साइड ने HRA फ्रीज करने के प्रस्ताव को मान्य नही किया है। आज की मीटिंग में स्टाफ साइड ने जोरदार तरीके से मांग की कि वार्ता पुनः शुरू कर HRA रिवीजन के साथ एग्रीमेंट पर अविलंब हस्ताक्षर किए जाएं। चेयरपर्सन ने अपने जवाब में बताया कि उन्होंने फ़ाइल का अवलोकन नही किया है और उन्होंने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
 

  • JE LICE ऑफ लाइन एग्जाम के रूप में करवाएं

चेयरपर्सन ने स्टाफ साइड के इस तर्क को स्वीकार किया कि सभी " नॉन एग्जीक्यूटिव टू नॉन एग्जीक्यूटिव परीक्षाएं " ऑफ लाइन तरीके से संचालित की जाए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वें इस संबंध में GM (Rectt) से विचार विमर्श करेंगी।
 

  • नॉन एग्जीक्यूटिव्ज के लिए वोलंटरी टर्म इन्शुरन्स

फिलहाल यह योजना केवल एग्जीक्यूटिव के लिए ही लागू की गई है। स्टाफ साइड की इच्छुक नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों के लिए भी इसे लागू करने की मांग मान ली गई है और GM (Rectt) ने आश्वासित किया की इसे नॉन एग्जीक्यूटिव के लिए मार्च 2019 तक लागू करवाया जा सकता है।
 

  • कैज्युअल लेबर्स का वेज रिवीजन

चेयरपर्सन ने स्टाफ साइड के तर्क से सहमति जताते हुए यह स्वीकार किया कि कैज्युअल लेबर्स के वेज रिवीजन को रेग्यूलर एम्प्लॉईज के वेज रिवीजन से लिंक नही किया जा सकता। डायरेक्टर (एच आर) ने इस मांग को मान्य करते हुए विश्वास दिलाया कि वें इस संबंध में तत्परता से कार्यवाही करेंगी।
 

  • डायरेक्ट रिक्रूट एम्प्लॉईज के लिए सुपर एन्युएशन बेनिफिट्स

स्टाफ साइड ने शिकायत की कि CMD BSNL और डायरेक्टर (एच आर) द्वारा पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन  में वृद्धि करने और लागू करने के आश्वासन के बावजूद इसमें मैनेजमेंट द्वारा अत्याधिक विलंब किया जा रहा है। चेयरपर्सन ने कहा कि इस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
 

  • TT LDCE के लिए रिलैक्सेशन

स्टाफ साइड ने पुनः मांग रखी कि जो कर्मचारी 10 वीं पास नही है उन्हें TT LDCE में शिरकत करने का एक मौका दिया जाना चाहिए। डायरेक्टर (एच आर) ने आश्वासन दिया कि इस पर विचार किया जाएगा।
 

  • कैज्युअल लेबर्स का नियमितीकरण

स्टाफ साइड ने मांग की कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में दिए गए निर्णय के परिप्रेक्ष्य में शेष कैज्युअल लेबर्स के नियमितीकरण के विषय मे मैनेजमेंट को शीघ्र कार्यवाही करनी चाहिए। चेयरपर्सन ने कहा कि इस संबंध में लीगल ओपिनियन लिया जाएगा।
 

  • सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और राजभाषा अधिकारी के लिए आंतरिक परीक्षा आयोजित हो

उपर्युक्त के संबंध में मैनेजमेंट साइड द्वारा बताया गया कि इन कैडर्स का रिस्ट्रक्चरिंग अभी अभी पूर्ण हुआ है। रिक्तियों की गणना के पश्चात आंतरिक परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।

17 - Sep - 2020
Hindi translation of "Digital Commission (erstwhile Telecom Commission) meeting taking place on 05th February, 2019, to consider restructuring / revival of BSNL and MTNL."

BSNL और MTNL के पुनर्गठन व पुनरुत्थान पर विचार करने के लिए डिजिटल कमीशन (पूर्व में टेलीकॉम कमीशन) की मीटिंग 05 फरवरी 2019 को होने जा रही है..

AUAB और एडिशनल सेक्रेटरी, टेलीकॉम के बीच हुई चर्चा के दौरान यह सूचित किया गया था कि डिजिटल कमीशन (पूर्व में टेलीकॉम कमीशन) की मीटिंग 05 फरवरी 2019 को होगी। इस मीटिंग में BSNL और MTNL के पुनर्गठन व पुनरुत्थान पर चर्चा होगी। BSNL को 4G स्पेक्ट्रम आवंटन के मुद्दे पर भी मीटिंग में चर्चा की जाएगी। यदि 4G स्पेक्ट्रम आवंटन का मुद्दा इस मीटिंग में अनुमोदित हो जाता है तो यह कैबिनेट के अनुमोदन हेतु जाएगा। यह बताना उल्लेखनीय होगा कि इस मीटिंग में नीति आयोग के प्रतिनिधि और सेक्रेटरी (फाइनेंस) भी उपस्थित रहेंगे।

17 - Sep - 2020
BSNL Working Women's Coordination Committee holds it's meeting at New Delhi.

A meeting of the BSNL Working Women’s Coordination Committee was held at New Delhi, yesterday the 04.04.2019. The meeting was held at K.G.Bose Bhawan, and was presided over by Com.Bhagyalakshmi, Joint Convenor. Com.P.Abhimanyu, General Secretary, delivered the inaugural address and briefed on the current status of various issues, including the revival of BSNL, pay revision, pension revision, VRS, etc. Com.Animesh Mitra, President, and Com.Swapan Chakraborty, Dy.GS, also addressed the meeting. Com.Indira, Convenor of the Committee, presented the report on activities. Members of the Committee deliberated on the report. Decisions of the meeting are attached.

View File View File

17 - Sep - 2020
Hindi translation of "Rumours regarding rolling back of the retirement age from 60 to 58."

रिटायरमेंट की आयु सीमा 60 से 58 किए जाने से संबंधित अफवाहें...


रिटायरमेंट की आयु सीमा 60 से घटा कर 58 किए जाने से संबंधित अफवाहों को लेकर CHQ से लगातार जानकारी मांगी जा रही है। इस प्रकरण में सरकार के स्तर पर की जा रही गंभीर चर्चाओं से CHQ भी भिज्ञ है। BSNLEU द्वारा दिनांक 06.06.2019 को माननीय संचार व प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद को लिखे गए पत्र में इस बात की मांग की गई है कि सरकार द्वारा BSNL की स्थापना के समय दिए गए आश्वासनों का आदर किया जाना चाहिए। वर्ष 2000 में रिटायरमेंट की उम्र को लेकर दिए गए आश्वासन के अनुसार BSNL में केवल सरकार के नियम ही लागू होंगे। वर्तमान में सरकार के नियम अनुसार रिटायरमेंट की उम्र 60 वर्ष है। हमें उम्मीद है कि सरकार वर्ष 2000 में दिए गए आश्वासन का आदर करेगी। अतः सदस्यों से अनुरोध है कि वें भयभीत न हों।

17 - Sep - 2020
Hindi translation of "Organise demonstrations on 03-09-2019, demanding immediate payment of August salary."

अगस्त 2019 के वेतन के तुरंत भुगतान की मांग को ले कर 03-09-2019 को प्रदर्शन आयोजित करें...
अगस्त माह के वेतन का भुगतान नही हुआ है। यह भी ज्ञात नही है कि भुगतान कब होगा। इस वर्ष में यह तीसरी बार है, जब कर्मचारियों के वेतन भुगतान में विलंब हो रहा है। सरकार/DoT द्वारा जान बूझ कर कर्मचारियों को परेशान करने के लिए ऐसा तनावपूर्ण वातावरण निर्मित किया जा रहा है। हमारे पास यह मानने के लिए पर्याप्त कारण है कि वेतन भुगतान में विलंब, कर्मचारियों को VRS स्वीकारने के लिए बाध्य करने और फिर VRS लेने हेतु किए जा रहे षडयंत्र का हिस्सा है। इसीलिए, BSNLEU ने कर्मचारियों को अगस्त 2019 के वेतन के तुरंत भुगतान की मांग को ले कर 03-09-2019 को देश भर में प्रदर्शन आयोजित करने का आव्हान किया है। BSNLEU की परिमंडल और जिला यूनियन से अनुरोध है कि प्रभावी रूप से प्रदर्शन आयोजित करें।

17 - Sep - 2020
Hindi translation of "This is the last opportunity for the revival of BSNL - says Shri Ravi Shankar Prasad, Hon'ble Minister for Communications, to the leaders of the unions and associations."

BSNL के रिवाइवल के लिए यह अंतिम अवसर है... कहा श्री रविशंकर प्रसाद, माननीय संचार मंत्री ने यूनियन्स और एसोसिएशन्स के लीडर्स से....
आज संचार भवन में श्री रविशंकर प्रसाद, माननीय संचार मंत्री और BSNL की यूनियन्स और एसोसिएशन्स के बीच मीटिंग आयोजित की गई। माननीय मंत्री महोदय के अलावा श्री अंशु प्रसाद, सेक्रेटरी टेलीकॉम, श्री नवनीत गुप्ता, जॉइंट सेक्रेटरी (Admn), श्री अरविंद वडनेरकर, डायरेक्टर (एच आर), BSNL भी उपस्थित थे। मीटिंग में कॉम पी अभिमन्यु, जीएस और कॉम स्वपन चक्रबोर्ती, डिप्टी जीएस ने BSNLEU का प्रतिनिधित्व किया। AUAB की ओरसे माननीय मंत्री महोदय को पुष्पगुच्छ (bouquet) दिया गया। अपने उद्बोधन में, माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि कैबिनेट द्वारा अनुमोदित BSNL रिवाइवल पैकेज, PSU के पुनरुद्धार हेतु अंतिम अवसर है और सभी को BSNL का जल्द से जल्द रिवाइवल सुनिश्चित करना चाहिए। मंत्रीजी ने पुनः दोहराया कि उन्होंने काफी सोच समझ कर स्पष्ट रूप से कहा है कि BSNL बंद नही होगा, विनिवेश नही होगा और किसी भी थर्ड पार्टी को सौंपा नही जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि BSNL के पास अथाह संपदा है जिसका मुद्रीकरण किया जा सकता है।  माननीय मंत्री महोदय ने आगे यह भी कहा कि विभिन्न विभागों को BSNL की सेवाओं का उपयोग करने हेतु अनुरोध किया जाएगा। VRS के संबंध में उन्होंने बार बार यही कहा कि इसे सफल बनाना चाहिए। कॉम पी अभिमन्यु, जीएस, BSNLEU और कन्वेनर AUAB ने माननीय मंत्रीजी को उनके द्वारा  BSNL के रिवाइवल पैकेज को कैबिनेट से अनुमोदित कराने हेतु किए गए भरसक प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने यह संज्ञान में लाया कि BSNL की सुदृढ़ता के लिए पूर्व में BSNL की यूनियन्स और एसोसिएशन्स द्वारा "कस्टमर डिलाइट ईयर", "सर्विस विथ ए स्माइल", और "बीएसएनएल एट योर डोर स्टेप" जैसे कई कार्यक्रम शुरू किए गए थे। उन्होंने आश्वस्त किया कि BSNL के पुनरुत्थान हेतु अब भी ऐसे ही कदम उठाए जाएंगे। कॉम पी अभिमन्यु ने यह भी संज्ञान में लाया कि माननीय मंत्री महोदय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि VRS पूर्ण रूपेण स्वैच्छिक होगा। जबकि, कर्मचारियों में यह कह कर भय निर्मित करने की कोशिश की जा रही है कि VRS के क्रियान्वयन पश्चात रिटायरमेंट की आयु सीमा घटा कर 58 वर्ष कर दी जाएगी, उन्होंने शिकायत दर्ज की। कॉम चंदेश्वर सिंह, GS, NFTE और चेयरमैन, कॉम सेबेस्टियन,GS, SNEA, कॉम एस सिवकुमार,GS, AIBSNLEA और कॉम सुरेश कुमार,GS, BSNL MS ने भी BSNL के रिवाइवल के संबंध में विभिन्न मुद्दों को उठाया।

17 - Sep - 2020
GS, BSNLEU, urges upon CMD BSNL to retain the head quarters of the CGM Core Network Tx-South at Chennai itself.

Com.P.Abhimanyu, met Shri P.K.Purwar, CMD BSNL, yesterday and discussed about the issue of retaining the head quarters of the CGM Core Network Tx-South at Chennai itself. Shri B.L.Varshney, Director (EB), was also present during this discussion. The GS, BSNLEU, delivered the letter written to the CMD BSNL on this matter and explained fully as to why the head quarters of the CGM Core Network Tx-South should be retained at Chennai itself. The CMD BSNL gave a patient hearing and assured that the demand of BSNLEU would be looked into, for needful action.

17 - Sep - 2020
District Secretary, BSNLEU, Nizamabad, distributes provisions and vegetables to the contract workers.

Responding to the call of the CHQ for contributions to help the contract workers, Com.E.V.L. Narayana, District Secretary, BSNLEU, Nizamabad, has organised to distribute provisions to 10 contact workers. Com.E.V.L. Nayarana has spent Rs.10,200/- for supplying provisions and vegetable to the contract workers. Com.C. Madhusudhan, Com.B. Baladurgaiya, Com.D. Gangaram, Com.Srinivas and Com. Sailu, district office bearers, Nizamabad, were present in the distribution programme. CHQ heartily congratulates Com.E.V.L. Narayana for this response.

17 - Sep - 2020
Hindi translation of "Submitting option to change union membership will take place from 16th June, to 15th July, 2020.."

यूनियन मेम्बरशिप परिवर्तन हेतु ऑप्शन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया 16 जून से  15 जुलाई, 2020 के बीच होगी..
BSNL कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा, यूनियन मेम्बरशिप परिवर्तन के संबंध में, पूर्व में लिए गए निर्णय अनुसार, कल दिनांक 03 जून, 2020 को, BSNL कॉर्पोरेट ऑफिस ने पत्र जारी किया है। इस पत्र के अनुसार यूनियन मेम्बरशिप  परिवर्तन (सब्सक्रिप्शन कटौती) हेतु 16 जून से  15 जुलाई, 2020 के बीच ऑप्शन दिया जा सकता है। सभी सर्किल और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज से अनुरोध है कि इसका संज्ञान लेवें व आवश्यक कार्यवाही करें। यह भी सूचित किया जाता है कि ऑप्शन प्रस्तुत कर यूनियन मेम्बरशिप  परिवर्तन हेतु अगली प्रक्रिया एक वर्ष पश्चात, 16 जून से 15 जुलाई, 2021 के बीच, ही होगी।

17 - Sep - 2020
AUAB submits memorandum to Dr. Bhagwat Karad, MP, at Aurangabad.

The AUAB of Aurangabad district submitted the memorandum today to Dr. Bhagwat Karad, Rajya Sabha member, at Aurangabad. The leaders apprised Dr. Bhagwat Karad, MP, about the inordinate delay in the launching of BSNL’s 4G service, as well as delay in the implementation of the Revival Package. Dr. Bhagwat Karad, assured to do the needful in these regards.

17 - Sep - 2020
BSNLEU strongly condemns the appointment of the CMD, for the much opposed Subsidiary Tower Company.

It is learnt that Shri Amit Yadav IAS, who is currently serving as the Joint Secretary (Admn.), DoT, is appointed as the CMD of the much opposed Subsidiary Tower Company. The entire Non-Executives and Executives of BSNL went on a two day strike on 12th and 13th December,2017, stiffly opposing the formation of Subsidiary Tower Company. Inspite of this, the Modi government has taken this step. The government did not even bother to call the unions and associations for talks. We have to understand that the government is hell-bent to kill BSNL. BSNLEU strongly condemns this move of the government. The meeting of All Unions and Associations of BSNL, taking place on 08-01-2018, will take an appropriate decision on this matter.

17 - Sep - 2020
The two day circle executive committee meeting of Tamil Nadu started enthusiastically at Coimbatore.

The two day circle executive committee meeting of BSNLEU, Tamil Nadu circle, started at Coimbatore enthusiastically today. Com.S. Chellappa, circle president delivered the presidential address. Com.Babu Radhakrishnan, circle secretary, welcomed everyone and placed the report on activities. The report included a mid-term review of the implementation of the decisions taken after the last All India Conference. Com.M.Vijayakumar, Organising Secretary(CHQ) participated in the meeting and spoke elaborately on the decisions taken in the Agartala CEC meeting. Com.P.Abhimanyu, GS, addressed the meeting and explained the status on Wage Revision, Subsidiary Tower Company, call of the AUAB to conduct street corner meetings from 7th to 11th May, 2018 and other important current issues. Thereafter, deliberations by the executive committee members started and is going on.

View File

17 - Sep - 2020
Participate massively in the "Anti Retrenchment-Day", called on by the BSNL Casual Contract Workers Federation (BSNLCCWF).

BSNL Casual Contract Federation has given call to observeAnti Retrenchment-Day’, to be organised on 28.06.2018. This programme is against retrenchment of contract workers, based on the order of the Corporate Office. BSNLEU has also opposed the retrenchment of contract workers and has pointed out that this will seriously affect the maintenance of services, as well as revenue collection of the Company. BSNLEU has included this as one of the items in the Call Attention Day observed on 03.05.2018. CHQ calls upon all the circle and district unions to massively mobilise the regular employees in the demonstrations to be held on 28.06.2018.

17 - Sep - 2020
Tour programme of the AUAB..

The AUAB, in it’s meeting held at New Delhi on 20.11.2018 has decided to make a whirlwind tour throughout the entire country, for organising the indefinite strike from 03.12.2018. Accordingly, the AUAB has finalised the tour programme, which is linked herewith. It may kindly be noted that, the time at our disposal is extremely short. However, the All India tour programme has to be organised to make the strike success. Hence, all circle secretaries are requested to kindly cooperate and organise the meetings with maximum participation of the Non-Executives and Executives. Certain strong circles are exempted from this tour programme, due to paucity of time. CHQ requests the circle unions to organise massive meetings in each and every district to mobilise the employees.

View File

17 - Sep - 2020
Hindi translation of "AUAB protests deviation from the assurance given by the Hon'ble MoS(C) on delinking Pension Revision from Pay Revision."

पे रिवीजन से पेंशन रिवीजन को पृथक करने के माननीय संचार राज्य मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन से भटकाव (deviation) का AUAB द्वारा विरोध...

03.12.2018 को माननीय संचार राज्य मंत्री और AUAB के बीच हुई मीटिंग में पे रिवीजन से पेंशन रिवीजन को पृथक करने का आश्वासन दिया गया था। किंतु, DoT में बैठे अधिकारी माननीय संचार राज्य मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद मुद्दे को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। उदाहरण के लिए DoT द्वारा डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन और पेंशनर्स वेलफेयर को लिखे गए पत्र में माननीय मंत्री महोदय के निर्णय को कमजोर तरीके से प्रस्तुत किया गया है। उक्त पत्र में DoT द्वारा DoP & PW से पूछा गया है कि क्या पेंशन रिवीजन को पे रिवीजन से पृथक किया जा सकता है। कल एडिशनल सेक्रेटरी, टेलीकॉम से हुई मीटिंग में भी DDG(Estt), DoT तर्क दे रहे थे कि पेंशन रिवीजन, पे रिवीजन के बाद ही किया जाएगा। AUAB के प्रतिनिधियों ने इसका तत्काल विरोध करते हुए मांग की थी कि माननीय संचार राज्य मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन को क्रियान्वित किया जाए। दोनों तर्कों को सुनने के बाद AS(T) ने निर्देशित किया कि इस संबंध में AUAB और DDG(Estt), DoT पुनः चर्चा करें। तदनुसार कल ही AUAB के प्रतिनिधियों और श्री एस के जैन,DDG(Estt), DoT के बीच और चर्चा हुई। AUAB ने दृढ़ता के साथ कहा कि माननीय संचार राज्य मंत्री द्वारा दिए गए निर्णय अनुसार पे रिवीजन से पेंशन रिवीजन को पृथक करने के निर्णय का अनुपालन किया जाए। माननीय मंत्री महोदय के निर्णय को डायल्यूट करने के प्रयासों के तीव्र विरोध को देखते हुए, DDG(Estt) ने आश्वासित किया कि वें इस मुद्दे पर AS(T) से पुनः चर्चा करेंगे।

17 - Sep - 2020
Meeting between the AUAB and the Additional Secretary, DoT.

At the end of today’s rally and massive meeting at Jantar Mantar, the leaders of the AUAB were taken to the DoT, by the police personnel. A meeting took place between Shri Anshu Prakash, Additional Secretary, DoT and the AUAB. Ms. Sujata T. Ray, Director (HR), and Shri A.M. Gupta, GM(SR), BSNL, were also present. Com.P.Abhimanyu, GS, BSNLEU & Convenor, AUAB, Com.Chandeshwar Singh, GS, NFTE & Chairman, AUAB, Com.K. Sebastin, GS, SNEA, Com.Prahlad Rai, GS, AIBSNLEA and Com.Suresh Kumar, GS, BSNL MS, participated in this meeting. The AUAB demanded that the DoT should hold discussion with the AUAB on the charter of demands already submitted to the Secretary, Telecom. The AUAB also insisted that the meeting of the Committee (Institutional Mechanism), formed for periodic interaction between the AUAB and the DoT, should be convened. The Additional Secretary, told that this would be looked into. Further, the AUAB questioned how break-in-service under FR 17A could be imposed on the BSNL employees for going on strike, eventhough FR 17A is not part of the BSNL CDA Rules. To this, the Additional Secretary, DoT, directed the Director (HR), BSNL, to look into the matter.